नशा मुक्त को लेकर महिलाओं ने महुआडांड़ के बरदौनी में चलाया अभियान।
महुआडांड प्रंखड से 14 किलोमीटर दूर बरदौनी बाजार है हर शुक्रवार बाजार लगती है। जहाँ बाजार हाट में ग्रामीणों द्वारा देशी महुआ और हाड़िया बेचा जाता है। जिससे लेकर स्थानीय महिलाओं द्वारा हर बार शराब नही बेचने को लेकर उन्हें मना करते आ रहे थे। लेकिन शराब बेचने वाले इस अनसुना कर हर बाजार शराब बेचने का काम करते थे । इस लेकर लुरूगुमी और बरदौनी महिला समुहों द्वारा शुक्रवार बाजार को बाजार किनारे शराब बेचने वाले ग्रामीणों को शराब नही बेचने के लिए लिए अभियान चलाया। जिसमें दर्जनों महिलाओं ने बैनर लगाकर सभी शराब बेचने वाले को बाजार हाट क्षेत्र से हटाया गया। वही महिलाओं ने बताया की इस बाजार हाट में शराब नही बेचने दिया जाएगा जो भी शराब बेचेगा उस सामाजिक कारवाई करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की बात कही वही महिलाओं ने बताया की शराब बिक्री होने से छोटे बच्चे का भविष्य खराब हो रहा है। वही नशा पान करने से आये दिनों सड़क दुर्घटना में कई युवा बच्चे की जान चली गई है । इसलिए इस बाजार में शराब नही बेचने को लेकर महिलाओं द्वारा बाजार में जुलूस निकलकर सभी को जागरूक किया गया ।

