एस आई एस ने थाना में चलाया बहाली अभियान।
एसआईएस सुरक्षा कंपनी की ओर से सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर पद पर भर्ती के लिए शुक्रवार को महुआडांड़ थाना परिसर में विशेष भर्ती अभियान चलाया गया। इस अभियान में प्रखंड के विभिन्न गांव से दर्जनों की संख्या में प्रतिभागी भाग लेने के लिए पहुंचे। जिन आवेदकों की ऊंचाई 168 सेंटीमीटर थी और जो मैट्रिक पास थे, उनका चयन एसआईएस की सुरक्षा गार्ड के रूप कर लिया गया वही जिन आवेदकों की उचाई 170 सेंटीमीटर थी और जो इंटर पास थे उनके चयन सुपरवाइजर के तौर पर किया गया।सभी चयनित अभ्यर्थी को कमांडेंट कार्यालय सेंट्रल ट्रेनिंग एकेडमी गढ़वा में बुलाया गया है।यहां उन्हें एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि में यूनिफॉर्म के लिए अभ्यर्थी को पैसा देना पड़ेगा।उक्त जानकारी देते हुए एसआईएस के इंस्ट्रक्टर सह स्टोर इंचार्ज अनुपम सिंह एवं अमित ओझा ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद अभ्यर्थियों को झारखंड के विभिन्न स्थानों में आवश्यकता के अनुसार पदस्थापित किया जाएगा।

