जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित चेंबर सभागार में सिंभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और टाटानगर रेल प्रबंधन के बीच संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां इस संवाद कार्यक्रम में चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम, सीनियर डीसीएम और टाटानगर के एआरएम समेत चेंबर के प्रतिनिधि मुख्य रूप से मौजूद थे
– जहां संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से टाटानगर रेलवे स्टेशन में यात्रियों के ड्रॉप एरिया की संकीर्णता पार्किंग एरिया के समतलीकरण, तीन एंट्री गेट 3 एग्जिट गेट, टाटानगर स्टेशन में ओला उबेर के लिए अलग पार्किंग की व्यवस्था समेत प्लेटफार्म पर कोच की स्थिति को डिस्प्ले बोर्ड पर दर्शाने, स्टेशन में एटीएम और सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन की व्यवस्था करने ,तत्काल टिकट के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था करने, टाटानगर स्टेशन में दवा दुकान और दूध दुकान की व्यवस्था करने, एक्सीलेटर की सुविधा को सुदृढ़ करने सभी प्लेटफार्म में लिफ्ट की सुविधा करने समेत टाटानगर से अन्य राज्यों के लिए ट्रेनों के परिचालन की व्यवस्था करने समेत छोटी से छोटी व बड़ी से बड़ी समस्याओं और उनके निदान के लिए चेंबर के प्रतिनिधियों ने अपने अपने सुझाव को संवाद कार्यक्रम के दौरान रेलवे के पदाधिकारियों के समक्ष रखा, वही कार्यक्रम में शामिल चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने कहा कि रेलवे द्वारा आदित्यपुर से टाटानगर होते हुए खड़कपुर को जोड़ने वाले थर्ड लाइन का कार्य प्रगति में है दिसंबर 2022 तक कार्य पूरा हो जाएगा उन्होंने कहा कि सेकंड एंट्री के लिए f.o.b. चालू कर दिया गया है सेकंड एंट्री गेट पर वेटिंग हॉल और पार्किंग की व्यवस्थाओं को सुदृढ किया जा रहा है उन्होंने कहा कि बहुत जल्द एक नया f.o.b. का कार्य शुरू होगा जिसमें रैंप और लिफ्ट की सुविधा यात्रियों के लिए होगी प्रीपेड सेवा पर उन्होंने साफ किया कि डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन से बात कर बहुत जल्द इस सेवा को शुरू की जाएगी, साथ ही उन्होंने कहा कि चेंबर के द्वारा जो भी सुझाव दिए गए हैं उसे काफी सोच समझकर तैयार किए गए हैं बारीकी से उन सुझाव पर अमल किया जाएगा
-वही जानकारी देते हुए सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद उनका ने बताया कि संवाद कार्यक्रम के तहत रेलवे के वरीय पदाधिकारियों के समक्ष सूक्ष्म से लेकर बड़े समस्याओं और उसके लिए सुझाव को रखा गया है चैंबर को उम्मीद है कि उन्होंने जिन जिन मांगों पर रेलवे का ध्यान आकृष्ट कराया है जल्द ही वैसे समस्याओं को दूर करते हुए सुझाव पर अमल किया जाएगा

