चंदवा के सीएचसी परिसर में लाइट जला माकपा नेता अयुब खान का हस्तक्षेप रंग लाया
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा। 25 मार्च 2022, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लाईट बहाल हो गई है, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पूर्व जिला सचिव अयुब खान का हस्तक्षेप रंग लाया,
अयुब खान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि अस्पताल परिसर में लाईट नहीं रहने से अंधेरा छाया रहता था,
रात्री में चंदवा वासी इमरजेंसी में जब अपने मरीज को ईलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते थे तो परिसर में छाए अंधेरे से उन्हें परेशानी होती थी,
परिसर पर लाईट नहीं रहने के कारण स्वास्थ्य कर्मीयों से भी कई तरह के सवाल किए जाते थे,
अस्पताल में फंड रहने के बाद भी कई सालों से यह लचर व्यवस्था प्रभारी डॉ नन्द कुमार पांडेय और बीपीएम विशाल मिश्रा के द्वारा नहीं सुधारी जा रही थी,
इसके बाद माकपा नेता अयुब खान ने अस्पताल के परिसर में लाईट की व्यवस्था हो इसके लिए उन्होंने कई माह से हस्तक्षेप कर रहे थे, उन्होंने इस मामले को प्रमुखता से उठाया, इसके लिए उन्होंने उपायुक्त से भी गुहार लगाई, अंततः अस्पताल परिसर में बुधवार से लाईट बहाल कर दिया गया है,
लाईट बहाल होने से मरीजों और मरीज के परिजनों तथा प्रखंड वासियों को अस्पताल परिसर के अंधेरे से अब निजात मिल गई है।

