सरइडीह शिव मंदीर के नजदिक बिजली की तार गिरने से दुधारू गाय की हुई मौत । बरवाडीह थाना प्रभारी के पहल से गाय मालिक की बची जान ।
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह प्रखंड के सरइडीह शिव मंदीर के नजदिक नारायण साव अपने गाय को हर दिन की तरह बांध रहा था की अचानक बिजली की तार टुटने से गाय पर तार गिर गया जिसके बाद गाय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और गाय मालिक गाय को बचाने के लिए दौड़ने लगे तभी बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह क्षेत्र में भ्रमण कर रहे उसी समय सरइडीह शिव मंदीर के नजदिक थाना देखा की गाय पर बिजली तार गिरा हुआ है और गाय हड़बड़ा रहा इसी बीच गाय मालिक भी दौड़कर गाय बचाने जा रहा था इसी बीच थाना प्रभारी ने दौड़कर अपने कब्जे में गाय मालिक नारायण साव को ले लिया और अपने गाड़ी के लाइट से सड़क पर आने जाने वाले लोग को रोक कर तत्काल बिजली विभाग को सुचना देकर बिजली काटने के लिए आदेश देते घटना का सुचना दिया जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ लगने लगा तो थाना प्रभारी ने सभी ग्रामीणों को समझाते हुए सड़क से जाम को हटवाया और जल्द बिजली विभाग से बात कर गाय मालिक को सरकारी नियम के तहत मुवाआजा दिलाने बात को बताए ग्रामीणों के बीच ।

घटना स्थल पर थाना प्रभारी नारायण साव गाय मालिक को समझाते हुए ।

