*पढ़ना लिखना अभियान 2022 के तहत दो दिवसीय स्वयंसेवक शिक्षकों प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह :- पढ़ना लिखना अभियान 2022 के तहत जिले के उपायुक्त अबू इमरान के निर्देश पर प्रखण्ड के खुरा मध्य विद्यालय में दो दिवसीय गैर आवासीय स्वयंसेवक शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसका विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय के साथ-साथ प्रखंड साक्षरता मिशन कमेटी के सदस्य सन्तोषी शेखर , प्रधानाध्यापक रविंद्र भगत, शिक्षक ऋषि कुमार , प्रभारी बीपीएम बाबू चंद्र सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके करने का काम किया गया साथ ही साथ पठन कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक के द्वारा अतिथियों का पुष्प भेंट करके सम्मानित करने का भी काम किया गया । उद्घाटन समारोह के बाद संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने कहा निरक्षर लोगों को साक्षर बनाने को लेकर जिला उपायुक्त महोदय के द्वारा शुरू किए गए विशेष अभियान काफी कारगर साबित होगा और इसको लेकर प्रशिक्षण पा रहे सभी स्वयंसेवक शिक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर इस अभियान को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई प्रखंड विकास अधिकारी ने कहा कि जिला उपायुक्त महोदय के द्वारा चलाए जा रहे अभियान में लगे स्वयंसेवक शिक्षकों को हमारा भी भरपूर सहयोग मिलेगा । वही प्रखंड साक्षरता मिशन कमेटी के सदस्य संतोषी शेखर आज के दौर में समाज में शिक्षा से वंचित रह चुके लोगों को शिक्षित बनाने को लेकर जिला उपायुक्त महोदय के द्वारा शुरू किया गया पढ़ना लिखना अभियान काफी सार्थक पहल है और इस पहल से जुड़े सभी स्वयंसेवक शिक्षकों का योगदान भी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि समाज में किसी अशिक्षित व्यक्ति को शिक्षित बनाना सबसे बड़ा मानवी धर्म और समाज सेवा जिसमें हम सभी को भी अपनी ओर से योगदान देना चाहिए । पश्चिम कार्यक्रम के दौरान मौके पर सीआरपी मनोहर यादव फिलोमनी मिंज , विद्यापति सिंह रंजीता कुमारी बसंती देवी लग्न राम मुनेश्वर सिंह बलवंत सिंह पिंकी कुमारी सुषमा कुमारी संतोष कुमार सिंह समेत प्रखंड क्षेत्र के प्रेरक और बीटी शामिल थे ।

