Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

सिंहभूम इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की पांचवीं कार्यकारिणी बैठक आयोजित छोटे उद्योगों के हितों पर हुई चर्चा

सिंहभूम इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (सिया) की पांचवीं कार्यकारिणी बैठक औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी में गुरुवार को संपन्‍न हुई. जिसमें आदित्यपुर नगर निगम द्वारा उद्योगों से जबरन होल्डिंग टैक्स लेने और इसको लेकर रजिस्ट्री पत्र के माध्यम से नोटिस भेजे जाने का विरोध किया गया. इसको लेकर जल्द सिया का एक प्रतिनिधिमंडल जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक से मिलेगा.

छोटे उद्योगों के हितों पर चर्चा

बैठक में बार-बार बिजली विभाग द्वारा लोडशेडिंग किए जाने पर भी चिंता व्‍यक्‍त की गई. कहा गया कि यह फैक्टरी के उत्पादन को बुरी तरह प्रभावित कर रही है. इसके अलावा कामगारों की समस्या पर भी चर्चा हुई. सिया के छोटे उद्यमियों ने रोष प्रकट किया कि वे लोग नए कामगारों को कार्य सिखाते हैं और बाद में वे बड़े इंडस्ट्री के लुभावने वायदे पर उन्हें छोड़ देते हैं जिससे उनका कार्य प्रभावित होता है. कार्यकारिणी बैठक में महासचिव उदय सिंह, आशीष घोष, अजय सिंह,  सतनाम सिंह, विकास व गौरव आदि मौजूद थे.

Related Post