पोटका प्रखंड अंतर्गत हेसड़ा पंचायत के हैसड़ा गांव में
3 चापाकल लगभग कई महीना पहले से खराब पड़ा था इसको देखने वाला कोई नहीं था वही गांव के लोग गर्मी के सीजन पहुंचते ही इसकी जानकारी गांव के प्रधान को दी वही प्रधान द्वारा समाजसेवी उज्जल मंडल से संपर्क करते हुए उज्जल मंडल के निजी खर्चा से तीनों चांपा नल मरम्मत कर दिया गया हैसड़ा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के सामने एक चापाकल मनसा मंदिर के सामने और भूमिज टोला के सामने इस नेक कार्य में उज्जल मंडल ग्राम प्रधान राम रंजन प्रधान, रतन बेरा, समीर पानी, छत्तीस काहार, एवं साथ में गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

