Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

आदिम जनजाति के शांति देवी का घर जला,, 20 हजार से ज्यादा की संपत्ति का हुआ नुकसान

*आदिम जनजाति के शांति देवी का घर जला,, 20 हजार से ज्यादा की संपत्ति का हुआ नुकसान*

गारू संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट

गारू । गारू प्रखंड के बारेसाढ़ पंचायत अंतर्गत ललमटिया टोला के आदिम जनजाति के शांति देवी पति इलियस ब्रिजिया के घर मे गुरुवार शाम 4 बजे अचानक आग लग गयी । जिसमे पीड़ित परिवार को लगभग 20 हजार से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान हो गया । जिस समय घर मे आग लगी उस वक्त परिवार का कोई भी सदस्य घर मे नही था ,नही तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी । आनन फानन में पड़ोसियों ने आग को बुझाया ,लेकिन तब तक आग से घर का छप्पड़, कंडी ,बांस , कपड़ा, नकद पैसे , 10 क्विंटल धान, मकई 50 किलो, चावल 50 किलो समेत कई अन्य महत्वपूर्ण समान आग में जल कर राख हो गए । सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जमील अंसारी मौके पर पहुच कर मामले की पड़ताल में जुट गए इस संबंध में उन्होंने बतलाया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नही चल पाया है , मामले की जांच चल रही है ।

पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है ,, दोनों मनरेगा मजदूर है , लेकिन पंचायत में मनरेगा कार्य बाधित होने के बाद परिवार अपना जैसे तैसे गुजरा कर रहा था , पीड़ित परिवार के आर्थिक दशा को देखते हुए मुखिया भुनेश्वर सिंह ने तत्काल राहत के लिए एक बोरी चावल, साड़ी धोती समेत 500 रुपया का आर्थिक सहयोग किया ।

Related Post