Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

पोटका गंगाडीह गांव में अष्टम प्रहर अखंड हरि नाम संकीर्तन का आयोजन

पोटका प्रखंड अंतर्गत गंगाडीह गांव में अष्टम प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन ।संकीर्तन का शुभारंभ दुलाल मुखर्जी, सुनील कुमार दे,पद्मावती कुंडू,अभिजीत कुंडू,राजू कुंडू द्वारा धूप द्वीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से किया गया।संकीर्तन के पूर्व  स्वर्गीय लखि चरण कुंडू को श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। साहित्यकार सुनील कुमार दे ने कहा की हरिनाम मुक्ति का सरल उपाय है।यह हरिनाम भगवान श्रीकृष्ण चैत्यन्य महाप्रभु ने प्रचार किया था।हरिनाम संकीर्तन झारखंड के एक धार्मिक परंपरा भी है।झारखंड होते हुए एकदिन महाप्रभु उड़ीसा के पूरी धाम गये थे ।हरिनाम संकीर्तन को सफल बनाने के लिए राजू कुंडू,संजय कुंडू,काशीनाथ कुंडू,सुभाष दास,बिश्वजीत मरल,प्रभाष सुमाई,सीमांत कुंडू,सुशांत कुंडू, आकाश मोदी,सौरभ सुमाई,सुमित मोदी,बीरेन नंदी आदि उपस्थित रहे

Related Post