Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

श्री राजन बनर्जी के एसडीपी रक्तदान के साथ प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन का एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में239 बा रक्तदान संपन्न

*जमशेदपुर ब्लड बैंक के आह्वान पर प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के योद्धा सह नियमित रक्तदाता राजन बनर्जी जी ने,मानव प्रेम के तहत मानवता का परिचय देते हुए एक छोटी सी नन्ही बच्ची के लिए जीवनदाई बनते हुए अपना ” 9 वा सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एस.डी.पी ” रक्तदान करते हुए जहां अपने ” 19 वा स्वैच्छिक रक्तदान ” के आंकड़े को पूर्ण किया.इसी के साथ साथ प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के एस.डी.पी. रक्तदान के क्षेत्र में ” 239 बा रक्तदान ” भी पूर्ण हुआ. आज इस अवसर पर जमशेदपुर ब्लड बैंक के बरिय चिकित्सक डॉक्टर एल.बी. सिंह, तकनीशियन धनंजय प्रसाद, रक्तदाता राजन बनर्जी जी के धर्म पत्नी संगीता बनर्जी एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन से अरिजीत सरकार. उपस्थित रहे

Related Post