*CRPF ने स्कूली बच्चों को पठन पाठन एवं खेल सामग्री का किया वितरण*
लातेहार संवाददाता राम कुमार की रिपोर्ट
लातेहार: ओरया / CRPF 214 बटालियन के कमांडेंट ऋषि राज सहाय के निर्देशानुसार नागरिक सहायता कार्यक्रम आपके द्वार के तहत सरयू CRPF के B कंपनी ने नक्सलग्रस्त इलाके के बच्चों के लिए पठन पाठन एवं खेल कूद सामग्री का वितरण किया गया।
वहीं CRPF 214 बटालियन के B कंपनी के निरीक्षक/जिडी रमेश चंद्रा ने नागरिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन करते हुए कहा कि नक्सल क्षेत्र इलाकों में आज भी बच्चे लोग पढ़ाई लिखाई करने में कोसों दूर है उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे बच्चे पढ़ाई लिखाई करने के समय में कहीं मजदूरी करते हैं
तो कहीं गाय बकरियां चराते हैं जिसके कारण बच्चों का भविष्य खराब हो जाती है जिससे वे बच्चे गलत कदम उठा लेते हैं और माता पिता को आने वाले समय में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बी कम्पनी के निरीक्षक /जिडी रमेश चन्द्र ने सभी बच्चों को पठन पाठन एवं खेल कूद का सामग्री दे कर पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद करने का सलाह दिए। मौके पर अभिनव आनंद रुपए कमा स्कूल के बच्चे समेत कैंप जवान उपस्थित थे।