Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

बेतला पार्क से बाहर आया जंगली हाथी गांव में शादी पार्टी में मचा हड़कंप ।

बेतला पार्क से बाहर आया जंगली हाथी गांव में शादी पार्टी में मचा हड़कंप ।

बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बेतला नेशनल पार्क के आस पास इन दिनों लगातार जंगली हाथी गांव में शाम ढलते ही प्रवेश कर लगातार गांव में हमला कर घर को कर रहा छतिग्रस्त साथ ही सोमवार की शाम बेतला बधार टोला अचानक शाम 7 बजे ही हाथी गांव में प्रवेश कर गया और पुरे गांव में आतंक मचाने लगा जिसके बाद शादी में बरात बाहर से आए लोगों इधर उधर दौड़ने लगे किसी तरह ग्रामीणों के सहयोग से हाथी को गांव से जंगल की और भगाने सफल हुए ।बेतला रेंजर प्रेम प्रसाद ने कहा की बाहर से आया हुआ हाथी है इस हाथी के साथ किसी तरह का छेड़छाड़ ना करें जैसे ही गांव में पहुंचता है तो वन विभाग कर्मीयो को खबर दे तत्काल वन विभाग के टीम गांव में पहुंचकर हाथी को अपने कब्जे में लेकर वन विभाग के टीम जंगल में भेजने का काम करेंगे ।

Related Post