Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

बेतला पोखरी कला के आस पास के गांव में होली पर्व और शब ए बरात एक ही दिन शांती पुर्ण से मना, आपशी शौहार्द का बना मिसाल एक दुसरे को दिया बधाई ,साथ ही बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर सुरक्षा लिया जायजा ।

बेतला पोखरी कला के आस पास के गांव में होली पर्व और शब ए बरात एक ही दिन शांती पुर्ण से मना, आपशी शौहार्द का बना मिसाल एक दुसरे को दिया बधाई ,साथ ही बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर सुरक्षा लिया जायजा ।

बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह प्रखंड के बेतला पोखरीकला सरईडीह केचकी कुटमू अखरा कोलपुरवा पोखरीखुर्द इन सभी जगहों पर होली पर्व और शब ए बरात शांती पुर्ण से सम्पण हो गया ।बेतला और पोखरी कला के लोग ने एक ही दिन होली और शब ए बरात मनाया आपश में सभी लोग एक दुसरे से मिलकर बधाई देते हुए अमन चैयन का पुरे भारत मे कायम रखने लिए लोगों ने प्रार्थना किया । साथ ही बरवाडीह बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने क्षेत्र में घुमकर शांति से दोनों पर्व मनाने के लिए लोगों से करते रहे अपील ।

Related Post