Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

होली के दौरान सड़क दुर्घटना मारपीट व पटाखा फोड़ने में 28 लोग घायल एक दर्जन रीम्स रेफर

होली के दौरान सड़क दुर्घटना मारपीट व पटाखा फोड़ने में 28 लोग घायल एक दर्जन रीम्स रेफर

बालूमाथ

बालूमाथ प्रखंड में होली पर्व के दौरान कई अलग-अलग घटनाएं घटी जिसमें 28 लोग घायल हो गए सभी घटना शुक्रवार एवं शनिवार को घटी लातेहार निवासी संतोष गंझु 28 वर्ष अपनी पत्नी चंद्रमणि देवी एवं पुत्र आयुष गंझुतीन वर्ष को मोटरसाइकिल में लेकर लातेहार से बालूमाथ आ रहा था इसी बीच विपरीत दिशा से साइकिल सवार धने उरांव 40 वर्ष ग्राम ओलहे पाठ में सीधी टक्कर हो गई है

जिसमें दोनों लोग गिरने के कारण घायल हो गए आसपास के ग्रामीणों द्वारा सभी घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक डॉ सुरेश राम द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद चंद्रमणि देवी आयुष गंझु एवं धने उरांव को रिम्स रेफर कर दिया वहीं दूसरी घटना दीरी दाग ग्राम के समीप घटी जहां राजू यादव ठाकुर गांव रांची अपने ससुराल बालू आया था एवं अपने साला गोकुल यादव 15 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल से बालूमाथ की ओर जा रहा था

दिरीदग के समीप एक टेंपो के ओवरटेक करने के चक्कर में असंतुलित होकर गिर गया जिससे दोनों जीजा साला गंभीर रूप से घायल हो गया दोनों घायलों को मालूमाथ अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया कोई तीसरी घटना बालूमाथ तसत बार ग्राम में घटी जहां दीपक गंझु पिता बिहारी गंझू मोटरसाइकिल से असंतुलित होकर गिर गया बालूमाथ अस्पताल में इलाज के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया चौथी घटना घटी जहां मोहम्मद रुस्तम पिता मोहम्मद अयूब ग्राम सेरेगड़ा मोटरसाइकिल से नदी नहाने जा रहा था और असंतुलित होकर गिर गया जिससे गंभीर चोटें लग जाने के कारण चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया है वही संगीता देवी पति भगवती यादव ,महेश यादव पिता लोचन यादव ,मनोज यादव पिता वीरेंद्र यादव ग्राम किशनपुर आपस में ही मारपीट होने के कारण घायल हो गया सभी का इलाज बालूमाथ अस्पताल में कराया गया , होली खेलने के दौरान सेरेगड़ा में घटी जहां दो गुटों में जमकर मारपीट हुई जिसमें बच्चू यादव संदीप यादव व भागवत यादव, हरिवंश यादव दीपक यादव, अमृत यादव, गंभीर रूप से घायल हो गया सभी घायलों का इलाज बालूमाथ अस्पताल में कराया गया

जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को बेहतर इलाज हेतु रिम्स रेफर कर दिया वही बालूभांग में बंसी गंझू पारिवारिक विवाद में जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है परिजनों ने बंसी गंझु को अचेत अवस्था में अस्पताल आया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया वहीं चंदली ग्राम में अनीता देवी पतिमनोज यादव को उसके देवर ने होली खेलने के दौरान पीट-पीट कर घायल कर दिया इसका इलाज बालूमाथ अस्पताल में किया गया वहीं सरिता देवी पति सुरेश यादव ग्राम इंदुवा को गाँव के लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया पिपरा डीह ग्राम में नागेश्वर यादव को गांव के पड़ोसी ने ही पुराने विवाद को लेकर जमकर मारपीट कर दी झाबर के पास शांति देवी पति दीपक लोहरा मोटरसाइकिल से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया जाला ग्राम में नागो यादव के घर में तेज रफ्तार से एक मोटरसाइल घुसा दिया जिसे नागो यादव का पैर टूट गया वही मानसिंघ ग्राम ने कलावती देवी को गांव के ही दीपक यादव व सचिन यादव द्वारा कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे कलावती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई परिजनों द्वारा कलावती देवी को अस्पताल लाया जहां चिकित्सक डॉक्टर सुरेश राम द्वारा प्राथमिक इलाज किया गया वही बालूमाथ निवासी समलाल साव के पुत्र अदीत कुमार अपने पैकेट में पटाखा रखा हुआ था एवं एक पटाखा जला कर गलती से अपने पैकेट में डाल दिया और पहले से रखे सभी पटाखे पैकेट में ही फूटने लगा जिससे वह गंभीर रूप से जल गया

चिकित्सकों ने अजीत कुमार को रिम्स रेफर किया है बालूमाथ थाना के सालबे ग्राम निवासी सुमन भोक्ता खलारी से अपने घर बालूमाथ आ रहा था वही गणेशपुर हाई स्कूल के समीप अधिक शराब पीने के कारण मोटरसाइकिल से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया एक अन्य सड़क दुर्घटना में उदय गंझू घायल हो गया जबकि दूसरी सड़क दुर्घटना में आयुष कुमार ग्राम लातेहार मोटरसाइकिल से गिरने के कारण घायल हो गया कोई आपसी मारपीट होने का कारण भरत यादव 53 वर्ष ग्राम भैसा दोन् घायल हो गया

Related Post