होली पर्व के अवसर पर मनिका विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के विधायक रामचंद्र सिंह ने पुरे विधान सभा वासीयों को दिया हार्दीक बधाई ।
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने अपने विधान सभा क्षेत्र में रहने जनता ओ को होली पर्व का हार्दीक बधाई देते हुए कहा की बुराई पर अच्छाई की जीत ही होली पर्व है इससे हमलोग को सीख लेने की जरूरत है आपशी शौहार्द के साथ होली मनाना है होली पर्व हमलोग का रंग का पर्व है इस लाल गुलाल के साथ हमलोग मनाएगे ।

