Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

होली पर्व और शब ए बरात पर्व को लेकर बरवाडीह बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने सुरक्षा को लेकर बरवाडीह प्रखंड के सभी क्षेत्रो में भ्रमण कर सुरक्षा लिया जायजा

होली पर्व और शब ए बरात पर्व को लेकर बरवाडीह बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने सुरक्षा को लेकर बरवाडीह प्रखंड के सभी क्षेत्रो में भ्रमण कर सुरक्षा लिया जायजा ।

बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह बीडीओ राकेश सहाय थाना प्रभारी श्रीनिवसा सिंह ने बरवाडीह प्रखंड के क्षेत्र में पहुंचकर लोगों से होली पर्व और शब ए बरात पर्व शांति से मनाने के लिए लोगों से अपील करते हुए कहा की होली और शब ए बरात पर्व एक साथ है बहुत ही खुशी की बात है जो हमलोग दोनों पर्व में अपलोग बीच मिलने का मौका मिला इसलिए अपलोग से अपील करते हैं की शांती व्यवस्था बनाने में मदद करें किसी तरह का अफवाह में नहीं पड़ना है बरवाडीह प्रशान हर वक्त सेवा के लिए तत्पर है किसी तरह की कोई परेशानी हो तो थाना प्रभारी को सुचना दे तत्वरित कारवाई की जाएगी ।

Related Post