होली पर्व को लेकर बेतला पार्क पर जानवरों की सुरक्षा को लेकर बेतला रेंजर प्रेम प्रसाद अपने वन कर्मीयो के साथ पुरे पार्क क्षेत्र में कर भ्रमण ।
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बेतला बरवाडीह/,बेतला नेशनल पार्क में इन दिनों लगातार शिकारियों पर अंकुश लगाने के पुरे पार्क के रोड और गांव में बेतला रेंजर प्रेम प्रसाद वन कर्मीयो के साथ मिलकर पुरे क्षेत्रो में जंगली जानवरों की सुरक्षा कर रहे भ्रमण । रेंजर प्रेम प्रसाद ने बताया की होली पर्व को लेकर हमलोग पुरे वनकर्मी टीम बनाकर हर पार्क के नजदिक के गांव के आस पास काम कर रहे जिससे शिकारी पर अंकुश लग सके किसी भी हाल में जंगली जानवर का शिकार नहीं होने देंगे इसलिए रात दिन टीम बनाकर हमलोग काम कर रहे हैं ।इन वनकर्मी टीम है शामील ,वनपाल उमेश दुबे ,संतोष कुमार नवीन कुमार देवकुमार देव कमता सिंह अशोक सिंह मिश्र बाबा अजय कुमार और टेकर गार्ड को भी जंगल में जानवर की सुरक्षा को लगाया गया है ।

