*बालूमाथ के युवा पत्रकार कौशर अली @ नन्हे सड़क दुर्घटना में घायल
बालूमाथ संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट
बालूमाथ के युवा पत्रकार कौशर अली उर्फ नन्हे एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया है। नन्हे को रांची के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। इस दुर्घटना में नन्हे का दायां पैर फ्रैक्चर कर गया है। डॉक्टर के अनुसार पैर का ऑपरेशन कर प्लेट लगाया जाएगा। कौशर अली अपनी बाइक से बालूमाथ के हिन्दुस्तान ढाबा से अपना घर जा रहा था। इसी बीच रेंज ऑफिस के सामने NH 22 सड़क की नई कालीकरण के बाद घेराव किए गए रस्सी के घेरे में आकर बाइक दुर्घटाग्रस्त हो गया। जिस कारण कौशर अली को गंभीर चोटें आई है। घायल कौशर अली को तुरंत बालूमाथ के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर अशोक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया।
इस दुर्घटना से कुछ घंटे पूर्व ही बालूमाथ निवासी पत्रकार सह समाजसेवी जावेद अख्तर और कौशर अली कार एक्सिडेंट में बाल बाल बचे थे। पत्रकार जावेद अख्तर और कौशर अली अपनी नई वैगन आर कार से टंडवा से बालूमाथ की ओर आ रहे थे। इसी बीच सालवे ग्राम के अलकडीहा टोला के पास कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में दोनों पत्रकार बाल बाल बच गए, मगर नई वैगन आर कार क्षतिग्रस्त हो गई।

