ज्ञात रहे जब से आधार आधारित पेंसन भुगतान शुरू हुआ है तब से सामाजिक सुरक्षा के तहत विभिन्न पेंसन धारकों की परेशानी थमने की नाम ही नहीं ले रही हैं।
कभी इस बैंक के खाते में तो कभी उस बैंक का खाते में – कब किस बैंक के खाते में पेंसन चल जाता है इन लाभुकों को पता ही नहीं चल पाता है, जिस कारण से वृद्ध, विधवा, दिव्यांग हमेशा बैंकों की चक्कर काटते रहते हैं – परेशान रहते हैं। कभी बैंक ऑफ़ इंडिया के खाते में आते आते चल जाता है पोस्ट ऑफिस के खाते में तो कभी किसी का स्टेट बैंक के खाते में आते आते बैंक ऑफ़ बोरोदा में चल जाता है – असहाय लाभुक परेशान रहता है। ऐसे ही अनेकों समस्यायें लेकर आये दिन पेंसन धारक आते हैं जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल के पास – उनके द्वारा जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालय से सम्पर्क कर निरंतर कि जा रही है ऐसी गरीब पीड़ितों की समस्याओं की समाधान । इसबार तो ऐसे ही छ माह के बाद पेंसन आने के कारण लाभुक परेशान थे वंही दूसरी ओर ऐसे ही इस बैंक – उस बैंक की परेशानी से अनेकों लाभुक अतिष्ट हैं। ऐसे ही दो तीन लाभुक – 1) लीला पानी भकत, 2) ठाकरा मार्डी, 3) रोहिणी महतो जिन्हें इससे पूर्व इनके बैंक ऑफ़ इंडिया के खाते में पेंसन राशि आरही थी लेकिन अचानक उसमे आना बंद हो गया – जिला में पता किया गया तो पता चला कों – ऑपरेटिव बैंक जादूगोड़ा में इनका पैसा आ रहा है, – जिप सदस्या के निदेश पर पी.एल.वी. चयन कुमार मंडल द्वारा आज इन तीनों को जादूगोड़ा बैंक ले जाकर पेंसन भुगतान करवाया गया । पैसे पाकर तीनों वृद्धों की चेहरे में मुस्कान नजर आई।