विदाई समाराेह का आयोजन कर दसवीं एवं बारहवीं के छात्र छात्राओं को दी गई विदाई।
महुआडांड़ संत जोसेफ +2 विद्यालय में बुधवार को समारोह आयोजित कर दसवीं एवं बारहवीं के छात्र छात्राओं को विदाई दी गई।विदाई समारोह में बारहवीं के कला संकाय के 344,कॉमर्स संकाय के 84,विज्ञान संकाय के 130 छात्रों एवं दसवीं के 221 छात्रों को विदाई दी गई।विदाई समारोह का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाध्यापक फा दिलीप एक्का,शिक्षक प्रतिनिधी अगाथा एकक,वरीय शिक्षक भगत साहू विद्यालय कैप्टेन दिलकेश्वर सिंह पेत्रुस आइंद स्नेहा टोप्पो एवं दसवी की छात्रा सुप्रिया कुजूर ने सयुंक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया।इस दरम्यान विदाई समारोह में दसवीं एवं बारहवीं के कई छात्र छात्राओं ने अपने स्कूली सफर का अनुभव विद्यार्थियों के साथ साझा किया साथ ही अपने सफर के लिए विद्यालय के शिक्षकों एवं प्रधनाध्यापक का शुक्रिया अदा किया।इसके बाद ग्यारहवीं वर्ग के छात्रों ने स्वागत गीत गाया, साथ ही कई छात्रों ने डांस की प्रस्तुति भी दी।इससे पूर्व विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विदाई ले रहे छात्रों का पारम्परिक तरीके से समारोह स्थल पर स्वागत किया गया। विदाई समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक फा दिलीप एक्का ने बच्चों को बताया कि आगमन और विदाई प्रकृति का नियम है।हम उसी का अनुकरण करते हैं।उन्होंने कहा कि किसी भी सफलता का कोई शॉर्टकट फार्मूला नहीं है। हमेशा लगन मेहनत और ईमानदारी से ही हम अपने मुकाम को पा सकते हैं,साथ ही उन्होंने बारहवीं एवं दशवी को छात्रों को आगामी परीक्षा हेतु शुभकामना भी दी।वही इस मौके पर शिक्षक उप प्रधनाध्यापक फा सेबरेन,शिक्षक जयमसीह खाखा,अजय खाखा समेत कई छात्र छात्राये मौजूद थे।