*संतोषी की पहल व उपायुक्त के सार्थक प्रयास के बाद स्वस्थ होकर घर पहुंची बरवाडीह की कैंसर पीड़ित बेटी आरुही*
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह :- प्रखंड की महिला समाजसेवी और अपना अधिकार अपना सम्मान मंच कीजिए संतोषी शेखर के द्वारा किए गए सार्थक प्रयास और जिले के उपायुक्त अबू इमरान की निजी तौर पर पहल किए जाने के बाद मुख्यमंत्री गभीर बीमारी योजना के कारण आज बरवाडीह के गढ़वाटॉड निवासी मनोज कुमार की कैंसर पीड़ित बेटी आरुही स्वस्थ होकर अपने घर अपने परिवार के बीच आ चुकी है । बीते वर्ष अगस्त माह में आरुही के कैंसर पीड़ित होने की जानकारी प्राप्त होने के बाद प्रखंड की महिला समाजसेवी संतोषी शेखर के द्वारा पूरे मामले की जानकारी जिले के उपायुक्त अबू इमरान के साथ साथ मुख्यमंत्री , राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को पत्र और ट्विटर के माध्यम से अवगत कराने का काम किया गया था जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिले के उपायुक्त द्वारा 13 अगस्त को आरुही के इलाज के लिए मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना का लाभ देने को लेकर प्रक्रिया शुरू करने का काम कर दिया गया था जहां संतोषी शेखर के द्वारा आरुही के परिवार के लोगो की मदद से सभी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद 1 सप्ताह के अंदर उपायुक्त के माध्यम से इलाज के लिए 4 लाख राशि की मंजूरी कर दी गई जिसके बाद अस्पताल में इलाज शुरू होने के बाद लगभग 6 माह के इलाज के बाद पूरी तरह से स्वस्थ होने की कर कैंसर पीड़ित आरुही अपने घर आ चुकी है । आरुही के इलाज के दौरान जिले के उपायुक्त अबु इमरान कई बार वीडियोकॉल के माध्यम से आरुही का हालचाल भी जाना था । वही आरुही अब अपने परिवार के बीच रहकर चिकित्सकों के परामर्श के बीच दवा ले रही है साथ-साथ प्रत्येक तीन माह पर जांच के लिए बनारस भी जाएगी । वहीं बुधवार को संतोषी शेखर ने उनके घर पहुंच कर आरुही से मुलाक़ात की इस दौरान आरुही को देख सन्तोसी भावुक हो गई औऱ अपने आंसुओं को भी रोक नहीं सकी जहां उन्होंने बरवाडीह की बेटी के स्वस्थ होकर वापस लौटने पर भगवान और जिले के उपायुक्त का आभार व्यक्त किया साथ ही साथ इलाज को लेकर अतिरिक्त खर्च के लिए मदद करने वाले पलामू की एफएमसीजी ग्रुप विभिन्न स्वयंसेवी संस्था सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त करने का काम किया ।