Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

डी एफ ओ कुमार अशीष और कोर एरिया के वन कर्मीयो ने होली मिलन समारोह का किया केचकी में आयोजन ।

डी एफ ओ कुमार अशीष और कोर एरिया के वन कर्मीयो ने होली मिलन समारोह का किया केचकी में आयोजन ।

बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बेतला नेशनल पार्क के नजदिक केचकी संगमतट के फोरेस्ट लांज में आज पीटीआर के उप निर्देशक कुमार अशीष और पुरे कोर एरिया के वन कर्मीयो के साथ होली मिलन समारोह आयोजन किया जिसमें उप निर्देशक कुमार अशीष ने कहा की होली मिलन से आपशी शौहार्द बढ़ता है साथ एक दुसरे से मिलने का मौका मिलता है साथ पुरे वन कर्मीयो होली का शुभकामनाएं देते हैं ।

Related Post