अमेरिका से आए डॉक्टरों के द्वारा नेतरहाट में कैंप लगाकर मंगलवार को भी किया जा रहा जांच व इलाज।
लातेहार जिला के महुआडाड प्रखण्ड अंतर्गत नेतरहाट में अमेरिका से इलाज कर भारत लौटने के बाद नेतरहाट के पुरवर्ती छात्र डॉक्टर दिनेश और डॉक्टर रत्ना के द्वारा लोगों की जांच एवं दवा निशुल्क किया जा रहा है। इसी कड़ी में आशा संस्था रांची एवं प्राण बजाना के संयुक्त प्रयास से नेतरहाट स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। जहां डॉक्टर दिनेश एवं डॉ रत्ना के द्वारा लोगों को जांच कर निशुल्क दवा उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं आशा संस्था के सचिव अजय जयसवाल ने बताया कि हम लोगों का यह तीन दिवसीय जांच शिविर है। ऐसीजी ब्लड, यूरिन, शुगर, हार्टबीट, टेस्ट समेत फुल बॉडी चेकअप निशुल्क किया जा रहा है साथ ही निशुल्क दवा भी दी जा रही है। कल हम लोगों के द्वारा एक सौ ग्रामीणों का जांच कर दवा दिया गया है। वही आवासीय विद्यालय नेतरहाट के 45 छात्र एवं शिक्षकों का भी जांच कर दवाओं दिया गया है। वहीआज मंगलवार को नेतरहाट के पसेरी पाठ में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है जहा 80 लोगों को निशुल्क जांच एवं निशुल्क दवा उपलब्ध कराई जाएगी।3 बजे से विद्यालय प्रांगण में कैंप आयोजित की जाएगी कैम्प सफल बनाने में आवासीय विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार सिंह आशा संस्था के शुभा तिर्की संध्या रानी बेहरा, सीमा खोलखो ,दीपक कुमार, गांव के कई लोगो के साथ साथ सोनिया कुजूर मणिदेव बड़ाईक आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा है।