Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया बैठक का आयोजन।

विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया बैठक का आयोजन।

महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी पंचायत के पंचायत सचिव, प्रधान सहायक, प्रधानमंत्री आवास कोऑर्डिनेटर, बीपीओ, समेत अनेक कर्मचारी उपस्थित थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग के द्वारा मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, की समीक्षा की गई। कृषि विभाग से संबंधित डीप बोरिंग लिफ्ट इरिगेशन को लेकर ग्रामसभा करने का निर्देश उपस्थित पंचायत सचिव को दिया गया। परिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत जितने भी लाभुक शेष बचे हुए हैं उन्हें देखते हुए प्रतिवेदन जमा करने की बात कही गई है। जिसमें कुल 25 प्रतिवेदन प्राप्त हुआ था जिसमें 15 स्वीकृत की गई है जो कुल शेष बचे हुए हैं उन्हें अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। साक्षरता अभियान के तहत जिस क्षेत्र में लोग निरक्षर हैं सभी को साक्षर करने की बात कही गई है। सामाजिक अंकेक्षण के तहत जो भी लंबित प्रतिवेदन है कार्रवाई जिस पर अभी तक नहीं की गई है कार्रवाई करते हुए राशि वसूली की बात कही गई है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रखंड में जितने भी शौचालय का निर्माण किया गया है और लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र है अभिलंब जमा करने का निर्देश दिया गया है। नरेगा अंतर्गत जिन वेंडरों का रॉयल्टी बकाया है उसे जल्द से जल्द जमा कराने का निर्देश उपस्थित पंचायत सचिव को दिया गया। वहीं धान अधिप्राप्ति को लेकर लैंपस अध्यक्ष को तेजी लाने को लेकर निर्देशित किया गया है। समर अभियान के तहत सेविका उनके द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से सर्वे का कार्य किया जा रहा है। जिसे औचक निरीक्षण करने की बात कही गई है।

Related Post