*पीटीआर क्षेत्र में जंगली हाथी के हमले में बाल-बाल बचे पत्रकार रंजीत कुमार*
*गारू संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट
पलामू टाइगर रिज़र्व में हथिया नाला के निकट जंगली हाथियों ने एक बाइक सवार स्थानीय पत्रकार पर हमला कर दिया। इस हमले में बाइक चला रहे पत्रकार रंजीत कुमार बाल बाल बच निकले। हाथी ने उनकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया।
गारू से एक हिंदी दैनिक के लिए काम करने वाले पत्रकार रंजीत कुमार मंगलवार की दोपहर बाइक से बारेसाँढ़ से गारू जा रहे थे तभी यह घटना घटी। हमले में पत्रकार रंजीत कुमार सुरक्षित बच गए हैं।
पत्रकार रंजित कुमार ने बताया कि गारू महुआडांड़ मार्ग पर हथिया नाला के पास अचानक ही जंगली हाथी ने हमला कर दिया। मैं किसी तरह से बाइक मौके पर ही छोड़ कर जान बचा पाया।
घटना की जानकारी मिलते ही त्वरित कारवाई दल (QRT) के सदस्य प्रभारी वनपाल परमजीत तिवारी के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त बाइक को बरामद किया।