Breaking
Mon. Feb 3rd, 2025

आज कोवाली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली थाना परिसर में होली एवं शबे बरात को लेकर आज शांति समिति की एक बैठक आयोजन किया गया शांति समिति की , बैठक में मुख्य रूप से अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद, इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम, थाना प्रभारी अमित रविदास, शैलेंद्र गुहा रतन सोनकर, हल्दीपोखर पश्चिम के मुखिया सैयद जबीउल्ला, हल्दीपोखर पूर्वी सुनील मुंडा, प्रहलाद शर्मा उपस्थित रहे, बैठक में होली को लेकर जिस तरह असमंजस की स्थिति बनी हुई है उस पर विभिन्न तरह का चर्चा की गई की होली 18 को है या 19 को है सभी ने कहा कि कुछ लोग शुक्रवार को होली मना रहे हैं तो कुछ लोग शनिवार को होली के मद्देनजर प्रशासन द्वारा मुस्तैदी के साथ मैजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए पेट्रोलिंग की जाएगी ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटा जा सके वही बाइक सवार पर भी विशेष नजर होगी शबे – बरात को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के इंतजाम होंगे | बैठक की समाप्ति के साथ ही पीस कमेटी एवं प्रशासन के लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली एवं शबे बरात की बधाई दी | बैठक में मुख्य रूप से पिंटू गुप्ता अनवर अली, राजू गुप्ता, , गंगाडीह पंचायत की मुखिया पानो बास्के, रूपा ई बास्के श्रीमती सरदार जिक रूल अधा अफसर खान काड़ू बाबू आदि उपस्थित रहे |

 

Related Post