*अपना अधिकार अपना सम्मान मंच नें एमपीडब्लू को किया सम्मानित*
*गारू संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट
गारू प्रखंड के बारेसांढ़ स्वास्थ्य उपकेंद्र में पदस्थापित एमपीडब्लू संतोष कुमार को अपना अधिकार अपना मंच बरवाडीह नें सम्मानित किया। कोरोना काल में समर्पण की भावना से रात दिन कार्य करने स्वास्थ्य कर्मी संतोष कुमार नें कई कार्य में लोगों का दिल जीता। हाल में ही गारू प्रखंड के रेफरल अस्पताल तथा बारेसांढ़ में रक्तदान शिविर में रक्त संग्रह हेतू महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। कई सुदूरवर्ती क्षेत्र में रात्रि में जाकर टीकाकरण का मुरीद लातेहार सिविल सर्जन भी हो गये थे। लोगों के स्वास्थ्य के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करने के कारण उन्होंने मीडिया में भी सुर्खियां बटोरा। इन्ही सब मुद्दे को देखते हुए अपना अधिकार अपना सम्मान मंच नें उन्हें सम्मानित किया।