आज पोटका-1प्रखंड अंतर्गत दामाकी में सहायक अध्यापक संघ के द्वारा होली मिलन सह सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।सर्व प्रथम सेवानिवृत शिक्षक अमर कृष्ण गिरि , प्रणव कुमार मंडल एवं उपस्थित अतिथियों को माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया ।दोनों सेवानिवृत्त शिक्षकों को संघ द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं संघ के पदाधिकारियों ने दोनों सेवानिवृत्त अध्यापकों के सेवाकाल की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ रहने का मंगल कामना किए।इस सभा का संचालन संघ के अध्यक्ष मृत्युंजय गोप ने किया कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से संघ के जिला सलाहकार बिरसा हेम्ब्रम,जिला संयोजक कमलेश राय,बोड़ाम अध्यक्ष ललित हांसदा,कोल्हान प्रेस प्रवक्ता सन्नी कुमार,कोल्हान उपाध्यक्ष मूकेश कुमार, मुसाबनी अध्यक्ष हिमांसु माहतो,जमशेदपुर के शैलेन माहतो ,राम चन्द्र टुडू,मिर्जा टुडू,सनातन मीर्डी ,रथीन्द्र नाथ भकत,सनातन पात्र,शांखो मार्डी,मोतिलाल सरदार,तुलिका भकत,रूपालि गोप,अनिमा दत्ता,जानकी टुडू,पंचजोबा भकत सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए ।