*आज रेलवे मुस्लिम एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन ” के इम्तियाज अहमद एवं मोईजुर रहमान जी के दिशा निर्देश में,रेलवे ऑफीसर्स क्लब, खासमहल मेन रोड में, इस क्षेत्र का सबसे वृहद निशुल्क मेगा स्वास्थ्य सह जांच शिविर का आयोजन हुआ जिसमें.फॉर्टिस कोलकाता, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन, बी.एस.एस.आर. यूनियन एवं रेनो प्लस जमशेदपुर. के सहयोग रहा जहां कोलकाता फोर्टिस से डॉक्टर ए निंदंनसु बासु सरजैन ऑर्थोपेडिक डॉक्टर पल्लोब बोस सरजैन कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर शुभम कुमार जनरल फिजिशियन डॉ रीना कुमारी गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर राधा कृष्णा सा जमशेदपुर से डॉ विजय मोहन सिंह जनरल फिजीशियन एवं आंखों की जांच हेतु पूर्णिमा नेत्रालय की टीम मौजूद रही. वही यहां फ्री कंसोलेशन इन जनरल फिजीशियन अर्थ कार्डियोलॉजी गायनिक आई चेक अप ब्लड प्रेशर जांच शुगर जांच ईसीजी फ्री मेडिसिन क्या सुविधाएं उपलब्ध रहा रेलवे मुस्लिम एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोईजुर रहमान जी एवं महासचिव इम्तियाज अहमद जी ने,आए हुए सभी डॉक्टर्स एवं पारा मेडिकल स्टाफ को, पुष्पगुच्छ एवं मानव सेवा सम्मान से सम्मानित किया,साथ ही साथ विशेष रूप से इस आयोजन को प्रायोजित करने में फोर्टिस अस्पताल कोलकाता से सीधे तौर पर जुड़े,श्रीमान विकेश सिन्हा जी, एवं जमशेदपुर रेनो प्लस के श्रीमान संजय कसेरा एवं विकास अग्रवाल जी को भी मानव सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया.एक समय ऐसा भी आया की, ह्रदय से संबंधित जटिल समस्या के निवारण हेतु वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भी कोलकाता फोर्टिस अस्पताल के वरिय चिकित्सकों के साथ सीधे तौर पर मरीजों का वार्तालाप भी कराया गया.इस मेगा निशुल्क स्वास्थ्य सह जांच शिविर में जहां लगभग 500 से अधिक लोग पहुंचे,जिसमें से 335 से अधिक लोगों ने अपना पंजीकृत कराते हुए शिविर का लाभ लिया.अंत में प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार जी ने, रेलवे मुस्लिम एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के सभी सदस्यों के साथ-साथ विशेष तौर पर अध्यक्ष मोईजुर रहमान जी एवं महासचिव इम्तियाज अहमद जी का भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए इस सफल आयोजन के लिए तहे दिल से आभार प्रकट किया गया.