Breaking
Thu. May 22nd, 2025

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने बिहार के पशुपालन, गव्य विकास एवं मत्स्य पालन मंत्री मुकेश सहनी से शिष्टाचार भेंट किया.

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने बिहार के पशुपालन, गव्य विकास एवं मत्स्य पालन मंत्री मुकेश सहनी से शिष्टाचार भेंट किया. श्री सहनी अपनी वीआईपी पार्टी की झारखंड में शुरुआत करने राँची आये हुए हैं. श्री सहनी ने दोपहर में श्री राय से संपर्क किया. विधान सभा का आज का सत्र समाप्त होने के बाद श्री राय होटल रेडिशन ब्लू गये और श्री सहनी का स्वागत किया. उन्होंने बिहार-झारखंड में मत्स्य पालन विकास पर चर्चा की और अगली बार राँची आने पर उन्हें अपने यहाँ आमंत्रित किया. वहाँ से निकलकर श्री राय शाम की जहाज़ से दिल्ली गये जहां उन्हें पर्यावरण अनुकूल जीवन पद्धति विषय पर आयोजित एक सेमिनरी में मुख्य वक्ता के नाते भाग लेना है. सेमिनार का आयोजन रोटरी क्लब ऑफ एनसीआर डिस्ट्रिक्ट द्वारा किया गया है. सेमिनार में सुप्रसिद्ध चिंतक श्री के एवं गोविंदाचार्य और लोक सभा स्पीकर श्री ओम बिरला भी शामिल होने वाले हैं.

Related Post