Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

बलदेव साहू महाविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में मनाया गया अंतरास्ट्रीय महिला दिवस

बलदेव साहू महाविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में मनाया गया अंतरास्ट्रीय महिला दिवस

 

_*लोहरदगा :* हिंदी विभाग की छात्राओं द्वारा महिला सशक्तिकरण पर आधारित नुक्कड़ नाटक से कार्यक्रम का आगाज हुआ। इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा महिला शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।

सभी विभागों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उर्दू विभाग की छात्रा उम्मे रुमैन , फरहत हुसैन और उमूलवारा ने कविता पाठ किया नागपुरी विभाग के छात्र बलिराम उरांव तथा कुडूख विभाग की जसवंती उरांव ने गायन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नागपुरी विभाग के अध्यक्ष प्रो नईम खान तथा संचालन प्रो.मनीष मिश्रा ने किया।कार्यक्रम में डॉ शशि कुमार गुप्ता, डॉ मीरा, डॉ नीता सहाय, डॉ सुमन कुजूर,डॉ विजेंद्र विश्वकर्मा, प्रो. कुदुस कुरैसी,डॉ अजय नाथ शाहदेव,डॉ बूटन महली, डॉ मनोहर प्रसाद,डॉ सतीश तिर्की,प्रो सीमा मिंज,डॉ पुष्पा,प्रो. विराज,प्रो.नेहा पन्ना सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।_

Related Post