एकाग्रता के साथ परीक्षा की करें तैयारी-उपायुक्त *
*उपायुक्त ने परीक्षा से पूर्व बच्चों को दिए सफलता के टिप्स
लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट
*उपायुक्त अबु इमरान ने छात्र- छात्राओं को परीक्षा से पूर्व सफलता के टिप्स देते हुए कहा कि एकाग्रता के साथ आगामी होने वाले परीक्षा की तैयारी करें। बदलते परिवेश में डिजिटल माध्यमों के साथ परीक्षा की तैयारी करने की जरूरत है। परीक्षा की तैयारी में विषय वस्तु पर गंभीरता के साथ समयबद्ध रूप से तैयारी की जानी चाहिए। उपायुक्त ने बालिका मध्य विद्यालय परिसर के सभाकक्ष में परीक्षार्थियों को सफलता का गुरमत्र देते हुए कहा कि परीक्षा तैयारी के पूर्व विषय वस्तु की जानकारी होने के साथ-साथ अच्छे मार्गदर्शक की भी जरूरत होती है। जिला प्रशासन समय-समय पर इंटीग्रेटेड कोचिंग सेंटर के सहयोग से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिससे आप अपने सारे समस्याओं का निराकरण कर सकते हैं।
बच्चों को सफलता का टिप्स देते हुए इंटीग्रेटेड कोचिंग सेंटर के संचालक ने कहा कि मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा के बाद आगामी आने वाले भविष्य के लिए बच्चे काफी चिंतित हो जाते हैं। इसके लिए आपको एक अच्छे मार्गदर्शक की जरूरत होती है। उन्होंने उपायुक्त अबु इमरान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके निर्देशन में लातेहार शिक्षा के क्षेत्र में उत्तरोत्तर विकास कर रहा है। उन्होंने कहा लातेहार जैसे छोटे जिलों में इंटीग्रेटेड कोचिंग सेंटर की शुरुआत कर बड़े बदलाव की नींव उपायुक्त ने रखी। जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया ने बच्चों को सफलता के कई मंत्र दिए। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक संजीत कुमार, C3 प्रतिनिधि आर्यन गर्ग,शिक्षक नरेंद्र कुमार पांडेय,शिक्षिका अन्नपूर्णा पांडे, ज्योति ज्योत्सना समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।*