*मातृशक्ति से ही दुनिया चलती है। इंद्रजीत*
.. चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा 8 मार्च 2022 को अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के सचिव इंद्रजीत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया ।वही उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत ही नही पूरे विश्व में मातृ शक्ति से चलता है। मातृ शक्ति हर पद पर एक नारी नियुक्ति होने का इतिहास है। इस अवसर पर छात्रों ने एक्ट के द्वारा एक अबला नारी पर होने वाले अत्याचार को दर्शाया नैंसी और अली के साथियों ने नृत्य प्रस्तुत कर सारे छात्रों को उत्साहित किया की अब हमारी कमजोर नहीं है और हमारे ऊपर या किसी अन्य नारी के ऊपर होने वाले अत्याचार को डटकर सामना करेंगे इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ फार्मेसी के प्राचार्य रुखसार बानो नरसिंह और फार्मेसी के शिक्षक पूजा कुमारी डॉ मनु गुप्ता बसंत निशा लकरा सपना बाखला दीप्ति है रेंज तनु कुमारी पूर्णिमा कुमारी हिमांशु विकास पीयूष और अदिति मौजूद थे