महुआडांड़ थाना पुलिस के द्वारा आईं आर बी कैंप व शास्त्री चौक में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान।
लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर महुआडाड थाना प्रभारी आशुतोष यादव के नेतृत्व में शास्त्री चौंक व आई आर बी कैंम्प के समीप पुलिस प्रशासन के द्वारा संघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।जिसमें दो पहिया समेत अन्य वाहनों की जांच की गई।इस दौरान और बड़ी वाहनों चालकों का हेलमेट,ड्राइविंग लाइसेंस, इत्यादि कागजातों की जांच की भी गई। इस संबंध में महुआडाड थाना प्रभारी आशुतोष यादव ने बताया कि विधान सभा सत्र में कोई भी बाधा या रैली प्रदर्शन को लेकर आने जाने वाले पर कड़ी नजर रखते हुए वाहन चैकिंग चलाया जा रहा है जिसमें कुल 72 वाहने कि जाँच किया गया । मौके पर थाना के पु 0आनि रौशन कुमार ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में बढ़ रही अपराधिक घटना सड़क दुर्घटना,तेज रफ्तार को रोकने के लिए आज पुलिस प्रशासन के द्वारा वाहन जांच किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट ,ड्राइविंग लाइसेंस के साथ वाहन से संबंधित कागजात का होना अति आवश्यक है। नहीं तो पुलिस प्रशासन के द्वारा वैसे व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।