Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

पोटका में हर माह के भाति महीने के पहला मंगलवार को मानसिक रोगियों के लिए एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर

आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार- जमशेदपुर तथा जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पोटका प्रखंड के लीगेल ऐड क्लीनिक पोटका में हर माह की भांति माह के पहला मंगलवार को मानसिक रोगियों के लिए एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मनोचिकित्सक डॉ0 दीपक कुमार गिरी, जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो, मनोचिकित्सिय परिचारिका ताजिन कुल्लू, पवन कुमार तथा डेमियन फाउंडेशन के दुर्योधन बागती मौजूद थे। डॉ0 दीपक गिरि के द्वारा सभी मरीजों को जाँचोंप्रान्त नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया ।आज के इस मानसिक स्वास्थ्य शिविर में नये 12 एवं पुराने 100 कुल 112 मरीजों को देखा गया।पोटका में अगला मानसिक स्वास्थ्य शिविर 5 अप्रैल को आयोजन किया गया है।
उक्त शिविर में मरीजों के सहायता के लिए पोटका के पी एल वी चयन कुमार मंडल,छ्कु माझी,मदन माझी,संजय चटर्जी आदि मौजूद थे।

Related Post