धन्यवाद ज्ञापन
दहेज मुक्त झारखंड संस्था के बैनर तले आयोजित बरियातू रोड राँची में स्थित वृद्व आश्रम में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर बुज़ुगों के समुचित स्वास्थ्य की जांच की गई इस हेतु मैं सिन्धु मिश्रा राष्ट्रीय महासचिव दहेज मुक्त झारखंड संस्था , राँची शहर के जाने माने मधुमेह रोग विशेषज्ञ परम आदरणीय डॉ विनय कुमार ढनढनिया सर और उनके टीम का हृदय से धन्यवाद करती हूँ।साथ ही दहेज मुक्त झारखंड संस्था के सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल समानित सदस्यों का भी सादर धन्यवाद करती हूँ , आप सब ने मिलकर कार्यक्रम को सफलता पूवर्क समापन में हमें अपना पूरा सहयोग और प्रोत्साहन दिया। साभार!
सिन्धु मिश्रा
राष्ट्रीय महासचिव
दहेज मुक्त झारखंड

