*भाकपा माओवादी रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू को विस्फोटक सप्लाई करने के आरोप में राजद जिला अध्यक्ष समेत तीन गिरफ्तार*
*लातेहार* : मनिका थाना क्षेत्र के महादेव मोड के समीप वाहन चेकिंग के दौरान मनिका पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एमजी हेक्टेयर गाड़ी JH01DS 4603 से एक देशी पिस्टल एवं एक देशी सिक्सर और 4 मोबाइल के साथ भाकपा माओवादी रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू को विस्फोटक सप्लाई करने के आरोप में राजद लोहरदगा जिला अध्यक्ष शकील अख्तर (झखरा, सेन्हा, लोहरदगा), इम्तियाज खलीफा (चेचरिया, नगर उंटारी, गढवा), व इंदल अंसारी (हुरहुरी, रातू, रांची) को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है।
*गुप्त सूचना के आधार पर हुई कारवाई*
इस संबंध में थाना प्रभारी शुभम कुमार ने बताया कि आज सुबह 5:30 बजे लातेहार एसपी अंजनी अंजन को मिली महादेव मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान लगभग 6:00 बजे सुबह डाल्टनगंज की ओर से रांची की ओर जा रही तेज रफ्तार एमजी हेक्टर गाड़ी को रोका गया और उसकी तलाशी ली गयी।
उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान गाड़ी से मोबाइल व देशी सिक्सर वह देशी पिस्टल के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों ने बताया कि शकील अख्तर भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू का विस्फोटक सप्लायर हैं। पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है।
वाहन चेकिंग अभियान में थाना प्रभारी शुभम कुमार, एसआई प्रदीप राय, एसआई डॉक्टर शिल्पी भगत, एएसआई भोला प्रसाद यादव, मनोज कुमार दुबे समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे। मौके पर एसआई गौतम कुमार सिंह उपस्थित थे।