Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

जमशेदपुर ब्लड बैंक के श्री रविशंकर पात्रों ने जेएन टाटा जी के नाम समर्पित किया अपना 25 बा रक्तदान

*आज जमशेदपुर ब्लड बैंक में लगभग 20 वर्षों से अपनी सेवा दे रहे,एक अनुभवी एवं कर्मठ तकनीशियन रवि शंकर पात्रो ( पिता एस.डी.पात्रो- जमशेदपुर ब्लड बैंक में 36 वर्ष सेवा देते हुए फ़िलहाल सेवानिवृत्त ) जी ने,लौह पुरुष एवं जमशेदपुर के संस्थापक जे.एन.टाटा जी के नाम समर्पित करते हुए अपना ” 25 बा रक्तदान ” को पीड़ित मानवता की सेवा हेतु समर्पित किया.उनके द्वारा किया गया समाज हित में अतुलनीय कार्य के लिए उन्हें जमशेदपुर ब्लड बैंक के द्वारा प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया.इस दौरान जमशेदपुर ब्लड बैंक के जीएम संजय चौधरी डॉक्टर एलबी सिंह अरिजीत सरकार सुनील आनंद कुमारेस हजरा अनूप श्रीवास्तव धनंजय कुमार सुभोजित मजूमदार उपस्थित रहे

Related Post