Thu. Nov 21st, 2024

कुकू के अनिल सिंह के गारू थाना पुलिस के पिटाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव,

कुकू के अनिल सिंह के गारू थाना पुलिस के पिटाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव,

गारू संवाददाता उमेश यादव //बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

गारू : गारू प्रखंड से सटे बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत छिपादोहर के कुकू गांव के समाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार सिंह के गारू थाना पुलिस के पिटाई किये जाने बाद आक्रोशित ग्रामीणों महिला पुरुषो ने सोमवार को गारू थाना का घेराव किया एवं नारेबाजी की.ग्रामीण महिला पुरूष लाठी डंडे लेकर थाना पहुंचे थे. नारेबाजी कर रहे सभी ग्रामीणों को पुलिस ने थाना गेट मे रोका एवं शांत होकर बात करने की बात कही.इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर सीएस चौधरी, बरवाडीह थाना प्रभारी श्री निवासन सिंह समेत काफी संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे.ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि गारू पुलिस मानवीय मूल्यों को त्याग कर निर्दोश अनिल की बेतरह पिटाई की. इससे खाने एवं मल त्याग करने मे असमर्थ है.पुलिस द्वारा रात मे घर मे घुस कर पकङे जाने का विरोध कर रहे थे.ग्रामीणो ने कई ग्रामीण को पुलिस द्वारा टारगेट रखने की आशंका व्यक्त की है, घर में पुलिस रात में घुस जाते है

अगर पुरुष नही मिला तो महिला को भी पकड़कर अभद्र व्यवहार करेगी.ऐसी घटना से गांव में दहशत है,परिजनों समेत ग्रामीणों ने अनिल को समुचित इलाज कराने के साथ परिवार एवं बच्चों को भरण पोषण के लिए खर्च की मांग एवं दो दिनो मे दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे,इस संबंध मे इंस्पेक्टर सीएस चौधरी ने ग्रामीणों को कहा की लातेहार एसपी ने एसआईटी का कल गठन किया गया है,जांच के बाद दस दिनों के अंदर दोषी पुलिस अधिकारी पर करवाई की जाएगी, बरवाडीह थाना प्रभारी श्री निवासन ने कहा की महिला को पूछताछ के लिए दिन में लाया जाता है, शाम या रात में महिला को नही उठाया जाता है, अनिल की पत्नी मनीता देवी एवं मां ने पुलिस अधिकारियों को सारी बाते बतायी एवं भरण पोषण की मांग की.इस अवसर पर माले नेता कन्हाई सिंह, प्रमुख भविता देवी, भाजपा नेत्री शीला देवी,मुखिया मंजू देवी, दूधेसर सिंह, लक्ष्मण मौवार, रामचंद्र सिंह,समेत काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष शामिल थे.

Related Post