Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

बैंक खाता के अभाव से 62 वर्षीय दिव्यांग को नहीं मिल पा रही है सरकारी पेंशन योजना का लाभ

 

प्रखंड के डोमजुड़ी गाँव निवासी श्यामा पद दास के पत्नी श्रीमती सबिता दास बीते छः वर्षों से अचल अवस्था में बिस्तर में पड़ी हुई है। उनकी स्थिति ऐसी है की वो ना तो चल सकती हैं और ना ही बोल सकती है । ऐसी परिस्थिति में उन्हें पेंसन योजना का लाभ तो स्वाभाविक रूप से ही उम्र के आधार पर वृद्धावस्था पेंसन या दिव्यंगता के आधार पर स्वामीविवेकानंद निःशक्त स्वावलम्बन प्रोत्साहन भत्ता का लाभ मिलनी चाहिये लेकिन दुर्भाग्य की बात तो यह है की इनके नाम से कोई बैंक खाता नहीं है, जिसके कारण आज तक उन्हें किसी भी पेंसन योजना का लाभ नही मिल पाया है। सूचना पाकर पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल द्वारा बैंक ऑफ़ इंडिया के वी.सी. शखी को बुला कर खाता खोलवाने का प्रयाश किया गया लेकिन उनके फिंगर प्रिंट्स नहीं आ पाने के कारण वी.सी.द्वारा लाख प्रयाश के बावजूद बॉयोमेट्रिक ऑपरेट नहीं हो पाया जिसके कारण खाता नहीं खोला गया। पूर्व पार्षद द्वारा दूरभाष पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को पीड़िता की दुःखद दशा की जानकारी देते हुये समुचित व्यवस्था के तहत बैंक खाता खोलवाने एवं पेंसन योजना का लाभ देने की अनुरोध कि गई। साथ ही पीड़िता के पति को हर हाल में उन्हें मदद पँहुचाने की आश्वासन दिये। श्री मंडल के साथ वी.सी.शखी कविता दास, विक्रम दास, मुनिराम बास्के, पीड़िता के पति श्यामापद दास आदि मौजूद थे।

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

Related Post