Sun. Nov 10th, 2024

पोटका थाना क्षेत्र के छोटा सिगदी गांव के चंडी रजक के बड़ा पुत्र ओलक रजक के धर्मपत्नी रेखा रजक द्वारा अपने ही घर में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या

Abhijit sen–potka

पोटका थाना क्षेत्र के छोटा सिगदी गांव के चंडी रजक के बड़ा पुत्र ओलक रजक के धर्मपत्नी रेखा रजक द्वारा अपने ही घर में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली वहीं इस मामले पर रेखा के माता-पिता जोकि झिंकपानी कुदापी गांव के रहने वाला( राजकुमारी रजक एवं घनो रजक) द्वारा रेखा रजक के ससुराल वालों पर तरह-तरह से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा की 3 साल पहले अपनी लड़की रेखा रजक एवं छोटा सीख दी निवासी अलख रजक (पिता चंडी रजक) के साथ लव मैरिज कर के शादी हुआ था लड़की की ससुराल वाले शादी के बाद से ही विभिन्न तरह से प्रताड़ित किया करते थे जिसके कारण यह हमेशा परेशान रहा करती थी और अंततः रेखा ने अपना जीवन लीला समाप्त कर ली इसका रहस्य अभी उठना बाकी है सूचना पाते ही पोटका पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही पति ओलक रजक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है

Related Post