जमशेदपुर : साकची ठाकुरबाड़ी रोड स्थित महालक्ष्मी, राणीसती दादी एवं अंजनी माता मंदिर का द्वितीय वार्षिकोत्सव 06 मार्च रविवार को मनाया जायेगा। सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट द्वारा इसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। इस संबंध में गुरुवार को मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल एवं सचिव प्रमोद भालोटिया ने बताया कि 04 मार्च से मंदिर परिसर में रामचरितमानस का सम्पूर्ण पाठ होगा, 05 मार्च को झुंझुनूं वाली राणी सती दादी को महिलाओं के द्वारा मेहंदी लगाया जाएगा। 06 मार्च को प्रातः 08:00 बजे से तीनों देवियों का विशेष पूजा होगी, इसी दिन दोपहर के 02:00 बजे से महामंगल पाठ का आयोजन होगा। मंगल पाठ का वाचन करने के लिए कोलकाता से स्वाति अग्रवाल एंड टीम को आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तीनों देवियों का आलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत एवं छप्पन भोग, राणी सती दादी का सवामणी रहेगा।
उन्होंने बताया की मंदिर को सजाने के लिए कोलाघाट के कारीगरों को आमंत्रित किया गया है।
बैठक में ओमप्रकाश अग्रवाल, राजकुमार चंदुका, सुमन अग्रवाल, सन्नी संघी, अमित अग्रवाल, सुरेश खेमका, प्रमोद जालुका, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, अंकित अग्रवाल, अंकित मोदी, गौरव अग्रवाल, मनोज चौधरी, राजकुमार मवंड़िया आदि मौजूद थे।