_मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने की सीएम से मुलाकात ,यूक्रेन से जल्द छात्राओ को लाने की मांग की मांग ,मनिका विधान सभा के दो बेटी है युक्रेन में ।
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
_बरवाडीह:-रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हो गया है।ऐसे मे यूक्रेन की विभिन्न मेडिकल यूनिवर्सिटीज मे पढने वाले इंडियन स्टूडेंट्स को लेकर परिजनों की चिंताएं बढ़ गईं है।जंहा लातेहार जिले के बरवाडीह निवासी राजनदनी कुमारी
ओर एक मेडिकल के छात्रा ललिता ठिठोरिया महुआडांड़ की है इसी कड़ी में फंसी हुई है।जिसे लेकर मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचन्द्र सिंह ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की।और क्षेत्र के छात्राओं को जल्द स्वदेश वापसी की मांग की है।जिस पर सूबे के मुख्यमंत्री ने भी आस्वत किया कि हरसंभव प्रयास किया जाएगा कि यूक्रेन से छात्राओ को जल्द वापस लाया जाए।_