Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

नेतरहाट के ग्राम कोर्गी बटुआ टोली के कार्ड धारियों को नहीं मिला है नवंबर माह राशन। लोग डॉन के दौरान भी नहीं हुआ है फ्री राशन का वितरण।

नेतरहाट के ग्राम कोर्गी बटुआ टोली के कार्ड धारियों को नहीं मिला है नवंबर माह राशन। लोग डॉन के दौरान भी नहीं हुआ है फ्री राशन का वितरण।

 

महुआडांड़ प्रखंड के नेतरहाट पंचायत के ग्राम कोर्गी बटुआ टोली के राशन कार्ड धारियों को नवंबर माह से ही राशन नहीं मिल पाया है जबकि अभी फ़रवरी माह खत्म होने वाली है।इस तरह से अगर देखा जाए तो ग्राम कोर्गी बटुआ टोली के राशन कार्ड धारियों को तीन माह का राशन नहीं मिल पाया है।राशन नहीं मिलने को लेकर बटुआ टोली के ग्रामीण प्रसेनजीत किसान,मेरी देवी,आशा देवी,मान्ती देवी,सुनीता देवी,सतवन्ती देवी,समेत दर्जनों कार्डधारकों के द्वारा लातेहार उपायुक्त महोदय के नाम पर महुआडांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया गया है।

आवेदन में लिखा गया है कि हम सभी ग्राम कोर्गी बटुवा टोली के निवासी हैं। हम सभी के पास लाल कार्ड है लेकिन जन वितरण प्रणाली के दुकानदार सखुवा दल के द्वारा 3 माह नवम्बर से हम लोगों को राशन नहीं दिया गया है। जिससे हम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। आगे उन लोगों ने उपायुक्त लातेहार से राशन वितरण कराने की मांग की है।

वहीं दूसरी ओर सुनिता देवी राजेश किसान,मनजस किसान,समेत दर्जनों कार्डधारियों का कहना है कि जब से लॉकडाउन लगा था उस समय से लेकर आज तक हम लोगों को सरकार के द्वारा दी जाने वाली फ्री राशन वितरण का लाभ नहीं मिल है। अगर हम लोगों को डबल मात्रा में राशन मिलती थी तो हमारे कार्ड में 2 माह का चढ़ाया जाता था। वही हम लोगों को जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के द्वारा राशन में भी कटौती की जाती हैं।

ज्ञात हो कि वैश्विक महामारी को लेकर झारखंड समेत अन्य स्थानों में पूर्ण या आंशिक लॉकडाउन लगाया गया था उस वक्त सभी कार्ड धारियों को सरकार के द्वारा फ्री राशन का वितरण किया जा रहा था।लेकिन ग्रामीणों की कथा अनुसार नेतरहाट के कोर्गी बटुवाटोली के राशन कार्ड धारियों को लोक डाउन के दौरान फ्री राशन का ना मिलना काफ़ी दुर्भाग्यपूर्ण की बात है।अगर देखा जाए तो नेतरहाट को झारखंड की रानी कही जाती है। नेतरहाट में देश विदेश से लोग आते हैं और यहां आकर यहां का लुत्फ उठाते हैं। यहां पर नेता मंत्री अधिकारी समेत अन्य लोगों का आना जाना हमेशा लगा रहता है। लेकिन यहां के लोगों को राशन का ना मिलना बिल्कुल अनुचित है इस तरह से अगर देखा जाए तो नेतरहाट देखने को जितने लोग आते हैं अगर इस तरह की समस्या नेतरहाट के लोगों को हो रही है तो यहां के लोगों के साथ सरासर नाइंसाफी है।

Related Post