Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

स्वयं सेवक संघ के सदस्यों ने विधायक से मिले, अपनी मांगों को लेकर जताया आभार.

स्वयं सेवक संघ के सदस्यों ने विधायक से मिले, अपनी मांगों को लेकर जताया आभार.

बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

_बेतला ,बरवाडीह प्रखंड के पंचायत स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने संघ के जिला अध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार को स्थानीय लोकप्रिय विधायक रामचंद्र सिंह से मुलाकात कर विधायक द्वारा स्वयं सेवकों की समस्याओं को विधानसभा के पटल पर उठाए जाने को लेकर आभार प्रकट किया।स्वंय सेवको ने बीते दिनों लोकप्रिय विधायक श्री सिंह से मुलाकात कर पंचायत स्वयं सेवकों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को हटाकर मानदेय दिलाने वअन्य समस्याओं से अवगत कराया था। विधायक ने स्वयं सेवकों की समस्याओं को विधानसभा में रखते हुए उनकी समस्याओं को रखते हुए तत्काल दूर करने की मांग किया था इस बाबत विधानसभा सत्र में उनकी मांगों को लेकर संबंधित मंत्रालय ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था. विधायक श्री सिंह की इस प्रयास की सराहना करते हुए सदस्यों ने विधायक रामचंद्र सिंह से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए प्रतीक चिन्ह की तस्वीर (फोटो) एवं फूल गुलदस्ते के साथ मुलाकात की माननीय विधायक द्वारा पिछले सत्र में पंचायत स्वयंसेवक से संबंधित प्रोत्साहन राशि को हटाकर मानदेय लागू करने हेतु आवाज उठाई गई थी जिसको उपस्थित सदस्यों ने धन्यवाद हुए विधायक आभार प्रकट किया।मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, अजय कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह,प्रेम कु सिंह उर्फ पिंटू मोहम्मद शाहिद अंसारी आनंद कुमार गुप्ता, स्वयंसेवक प्रखंड अध्यक्ष नरेश सिंह, सचिव मंटू कुमार ,कैलाश राम ,अनिल टोपनो, सुनील राम ,सिंकू राम, अक्षय सिंह समेत अन्यय लोग उपस्थित थे।_

Related Post