Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

लातेहार डीएमओ आनंद कुमार ने अवैध कोयला उत्खनन और भंडारण मामले को लेकर बालूमाथ थाना क्षेत्र के मासियातु ग्राम में 5 चिमनी ईट भट्टों पर छापामारी की हैl

लातेहार डीएमओ आनंद कुमार ने अवैध कोयला उत्खनन और भंडारण मामले को लेकर बालूमाथ थाना क्षेत्र के मासियातु ग्राम में 5 चिमनी ईट भट्टों पर छापामारी की हैl

बालूमाथ संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट

इस दौरान DMO आनंद कुमार ने संबंधित चिमनी ईट भट्ठे के कागजात और भंडारण किए गए कोयले की कागजातों की जांच की।

जांच के दौरान ग्राम स्थित सुपर ब्रिक्स एवं राजा ब्रिक्स चिमनी भट्ठा में भंडारण की गई कोयले का कागजात संबंधित संचालक द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया l जिसे लेकर डीएमओ ने दोनों ही चिमनी ईट भट्ठा के संचालक के विरुद्ध अवैध कोयला भंडारण मामले को लेकर प्राथमिकी कराई है।

डीएमओ ने साथ ही कहा है कि लातेहार जिले में स्थित चिमनी व बंगला ईट भट्ठा में किसी तरह की अवैध कोयले का भंडारण और खपत नहीं होने दी जाएगी l

इस कार्रवाई से बालूमाथ थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चलाई जा रही चिमनी और बांग्ला ईट भट्ठा के संचालकों में हड़कंप का माहौल देखा जा रहा है l

Related Post