*विगत 2 वर्षों से रेलवे मुस्लिम एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोईजुर रहमान जी एवं सचिव इम्तियाज अहमद जी के मार्गदर्शन में,रक्तदान शिविर से लेकर कई सामाजिक कार्य समाज हित में करते हुए आ रहे हैं.और इस कार्य में सहयोगी संस्था के रूप में प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं.अपने समुदाय में इन दोनों सदस्यों ने काफी प्रयास करते हुए रक्तदान के क्षेत्र में काफी जागरूकता लाने का प्रयास करते हुए सफलता हासिल किया है.और इस कड़ी में प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक हमेशा इनके कंधे को मजबूती प्रदान करते हुए आ रहे हैं.जिससे इन संस्था के साथ सहयोगी बनते हुए एवं भाईचारे का संबंध स्थापित करते हुए एक सहयोगी मित्र बनने का प्रयास किया है. आज 21 फरवरी को इम्तियाज अहमद जी एवं मोईजुर रहमान जी के द्वारा, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक को सहयोगी मित्र सम्मान से सम्मानित किया गया.
इस शुभ अवसर पर मोईजुर रहमान जी,इम्तियाज अहमद जी, जमशेदपुर ब्लड बैंक के जी.एम. संजय चौधरी जी एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार. उपस्थित रहे

