लातेहार जिले में पुलिस, प्रशासन और कोयला चोरों की मिलीभगत ने आखिर एक जान ले ही ली
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
पूर्व की जनविरोधी राज्य सरकार के अधिकारियों के भ्रष्टाचार की गंगा में डुबकी लगाकर मालामाल होने की आदत अभी तक छूटी नहीं है, इसी भ्रष्ट और गंदी आदत ने इनकी भ्रष्ट मानसिकता और कार्यशैली को एक बार तब पुनः बेनकाब कर दिया जब शनिवार को बालूमाथ के रजवार पंचायत के मासियातू गांव निवासी मोहम्मद रियाज की अवैध कोयला खदान में खुदाई करवाए जाने के दौरान चाल धसने से मौत हो गई। भ्रष्ट अधिकारी और कोयला चोर सावधान हो जाएं क्योंकि झारखंड में अब जनविरोधी और भ्रष्ट सरकार नहीं बल्कि जनप्रिय, संवेदनशील और भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली हेमंत सरकार काबीज है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के सच्चे कार्यकर्ता और सिपाही इस भ्रष्ट गठबंधन के द्वारा अपने जल जंगल एवं जमीन तथा खनिज संपदा की अवैध लूट तथा बंदरबांट को बर्दाश्त नहीं करेंगे, क्योंकि जल जंगल एवं जमीन तथा खनिज संपदा की लूट के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने संस्थापक नेता तथा पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के नेतृत्व में लंबी लड़ाई लड़ी है और लंबा संघर्ष किया है अगर जरूरत पड़ी तो पुनः इस भ्रष्ट गठबंधन के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी और आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा। किसी भी कीमत पर अपने जल, जंगल, जमीन एवं खनिज संपदा को लूटने नहीं देंगे।
उक्त बातें झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य एवं पूर्व जिला प्रवक्ता दीपू कुमार सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है।
विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि लातेहार के तथाकथित इमानदार पुलिस और प्रशासन की पोल इस घटना से एक बार फिर से पूरी तरह खुल गई है। क्योंकि उक्त स्थान एवं जिले के कई अन्य स्थानों से अवैध कोयला खनन एवं तस्करी की सूचनाएं महीनों से प्राप्त हो रही हैं। इसके अलावा पूरे बालूमाथ में अवैध एवं नियम विरुद्ध तरीके से बिना पर्यावरणीय सर्टिफिकेट तथा एन ओ सी के तथा पर्यावरणीय निर्देशों का खुलेआम पूरी तरह से उल्लंघन कर कोयला साइडिंगो का संचालन किया जा रहा है। इन अवैध कार्यों को रोकने हेतु बना जिला का खनन टास्क फोर्स सिर्फ समीक्षा करने में एवं कागजों तक ही सिमटा हुआ है। इस अवैध कार्य से एक ओर जहां क्षेत्र का पर्यावरणीय संतुलन बिगड़ रहा है वही करोड़ों रुपए के राजस्व की चोरी कर सरकार का माल एवं जनता के जान का नुकसान किया जा रहा है। कोयला चोरों एवं अधिकारियों के इस भ्रष्ट गठबंधन से लातेहार जिले में ‘लंगोटी बेहाल एवं टोपी मालामाल’ वाली कहावत चरितार्थ होती दिख रही है।