Breaking
Sat. Mar 15th, 2025

राजू मोबाइल होलेसले प्रतिष्ठान का उद्घाटन पूर्व विधायक बालजीत राम ने फीता काट कर किया।

*राजू मोबाइल होलेसले प्रतिष्ठान का उद्घाटन पूर्व विधायक बालजीत राम ने फीता काट कर किया।*

बालूमाथ संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट

बालूमाथ मेन रोड स्थित बलकू मांझी के घर के सामने में राजू मोबाइल होलसेल दुकान का आज लातेहार पूर्व विधायक श्री बालजीत राम ने विधिवत पूजन के बाद नारियल फोड कर एवम फीता काट कर उद्घाटन किया बालजीत राम ने दुकान के मालिक प्रकाश कुमार को बधाई दिया और कहा की बालूमाथ में मोबाइल के होलसेल दुकान खुल जाने से यहां के लोगो को बहुत सुविधा होगी।

मौके पे भाजपा के एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार के साथ प्रसाद इलेक्ट्रॉनिक के राम प्रसाद गोपाल सिन्हा सूरज कुमार पंडित दीपक मिश्रा संजय चौरसिया छोटू प्रसाद कौशल साव रिंकू संतोष राहुल विक्की गुंजन समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Post